• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | शहर के कम्मा गेस्ट हाउस में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर साहब कांशीराम की 89वीं जयंती पर सर्व समाज के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार चिराणियां ने कहा कि कांशीराम ने किसान मजदूर, दलित वर्ग की हमेशा आवाज बनकर इन कमजोर वर्ग के लोगों को क्रांतिकारी राजनैतिक के प्रति जागरूक किया। मान्यवर साहब जीवन पर्यन्त पीड़ित और शोषितों के लिए संघर्षरत रहे।
रामलाल मेहरा व कुंभाराम सांडिल्य ने कहा कि काशीराम राजनीतिज्ञ के साथ समाज सुधारक थे। उन्होंने दलितों के राजनीतिक एकीकरण और उत्थान के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया । इसलिए आज पूरे देश में हर पार्टी दलित वर्ग का ख्याल रखती है। उन्होंने बताया कि आज के युग में शिक्षा के साथ साथ राजनैतिक में भी जागरूक होने पर समाज का उत्थान होता है।
कार्यक्रम में धर्मपाल चन्देल, एडवोकेट अनिल चिरानिया, रामचंद्र बरोड़, मेघराज मेघवाल, मुकेश कुमार मंडीवाल, संजय, मौजूद रहे।
Report- Team JHN