पदयात्री डीजे के साथ नाचते-गाते रवाना हुए

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं | शहर के टांकरडा में श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में टांकरडा से खाटूधाम के लिए 27वीं पदयात्रा‌ मंगलवार श्री रघुनाथ जी महाराज के मंदिर से निशान पूजन होकर श्यामबाबा की झांकी के साथ डीजे पर नाचते गाते हुए रवाना हुई।

कृष्ण कुमार मीणा व विरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि पदयात्रा श्री हनुमान मंदिर अस्तल होती हुई जाएगी एवं झांकी सायंकाल भैरुजी मोड़ पर आरती पूजन होगी तथा रींगस खाटू मोड़ धर्मशाला के आगे शिव मंदिर, चौधरी होटल में रात्रि विश्राम होगा। इसके पश्चात बुधवार को शिव मंदिर चौधरी होटल से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर निशान पूजन एवं भव्य निशान श्याम बाबा के चरणों में समर्पित करेंगे।

इस मौके पर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छोटी देवी मीणा, विनोद मीणा, कमलेश कुमार मीणा, सुरेंद्र जैन, रामलाल सोढ़, मालसिंह भाटी, कालूराम यादव, प्रेमसिंह नाथावत, मुकेश चौहान, कालूराम यादव, ओमप्रकाश शर्मा, ग्यारसी लाल चोरिया, बाबूलाल सोढ़, रामनारायण प्रजापत, भूरामल लाईनमैन, महेंद्र सिंह हरसोलिया, मुरारी नुवाल सहित सैकडो मौजूद थे।। शहर के टांकरडा में श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में टांकरडा से खाटूधाम के लिए 27वीं पदयात्रा‌ मंगलवार श्री रघुनाथ जी महाराज के मंदिर से निशान पूजन होकर श्यामबाबा की झांकी के साथ डीजे पर नाचते गाते हुए रवाना हुई।

कृष्ण कुमार मीणा व विरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि पदयात्रा श्री हनुमान मंदिर अस्तल होती हुई जाएगी एवं झांकी सायंकाल भैरुजी मोड़ पर आरती पूजन होगी तथा रींगस खाटू मोड़ धर्मशाला के आगे शिव मंदिर, चौधरी होटल में रात्रि विश्राम होगा। इसके पश्चात बुधवार को शिव मंदिर चौधरी होटल से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर निशान पूजन एवं भव्य निशान श्याम बाबा के चरणों में समर्पित करेंगे।

इस मौके पर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छोटी देवी मीणा, विनोद मीणा, कमलेश कुमार मीणा, सुरेंद्र जैन, रामलाल सोढ़, मालसिंह भाटी, कालूराम यादव, प्रेमसिंह नाथावत, मुकेश चौहान, कालूराम यादव, ओमप्रकाश शर्मा, ग्यारसी लाल चोरिया, बाबूलाल सोढ़, रामनारायण प्रजापत, भूरामल लाईनमैन, महेंद्र सिंह हरसोलिया, मुरारी नुवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *