• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राजस्थान ताइक्वांडो स्पोर्ट्स के द्वारा डी एम आर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जयपुर में 19 फरवरी को आयोजित कैडेट व सबजूनियर ट्रायल में रतनगढ़ की प्रियंका बारूपाल U-44, दिक्षा शर्मा U-29 ने स्वर्ण पदक व तनुज सिंह U-33, कृतिका U-41, महिमा U-29, भूमिका गोठवाल U-55 ने रजत पदक और कोमल कंवर U-21 ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
राजस्थान ताइक्वांडो सचिव सुभाष योगी ने स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी!
खिलाड़ियों के रतनगढ़ पहुंचने पर बस स्टैंड पर कोच उम्मेद सिंह व खिलाड़ियों के जिला सॉफ्टबॉल संघ सचिव अशोक आलड़िया, सुजानगढ़ सीबीईओ कुलदीप व्यास, नरेंद्र गोठवाल, ओमप्रकाश बारुपाल, धर्मपाल सिंह शेखावत, अशोक इंदोरिया, सुनिता ने माला व मिठाई खिलाकर स्वागत। सम्मान व हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर सक्षम चावरिया, वासुदेव, आयुष कुमार, ख्वाइस, भागीरथ, नरेश आदि उपस्थित थे ।
Report – M.R. Mandiwal