• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | भाजपा नेता सुरेंद्र सर्राफ (प्रहलाद राय सर्राफ) आज ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे। गर्मी के मौसम को आते देख ग्रामीणों ने सुरेंद्र सर्राफ से ठंडे पानी की प्याऊ लगाने की मांग की। भाजपा नेता ने अड़सीसर गांव में ग्राम वासियों की मांग पर गांव में ठंडे पानी के फ्रिज सहित प्याऊ बनवाने की घोषणा की।
इस घोषणा से ग्राम वासियों ने सुरेंद्र सर्राफ का साफा पहनाकर स्वागत किया व सर्राफ परिवार का आभार जताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दें कि भाजपा नेता सुरेंद्र सर्राफ अपने निजी कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान भाजपा नेता सर्राफ को ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याओं से अवगत करवाते हुए भाजपा नेता सुरेंद्र सर्राफ का स्वागत सम्मान किया। सर्राफ ने ग्रामीणों से संवाद कर ग्रामवासियों की समस्याओं व आवश्यकताओं को जाना।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी, मांगीलाल तिवारी, सांवरमल पांडिया, अमरसिंह, भंवरलाल तिवारी, राकेश सोनी, भंवरलाल सोनी, बजरंगलाल सोनी सहित सैंकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।
Report- JHN