टीम सोनिया नरसी मीठड़ी के नेतृत्व में हुआ सम्मान समारोह, हजारों लोगो की भीड़ उमड़ी
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | जिले के सादुलपुर में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डर खिलाड़ी प्रिया सिंह मेघवाल का मुख्य बाजार घंटाघर के पास सोनिया नरसी मीठड़ी तथा सर्व समाज के लोगों द्वारा अभिनंदन व स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह का माल्यार्पण कर तथा साफा पहनाकर व क्रेटा कार प्रदान कर सम्मान किया गया।
सांखू तिराहे से जुलूस के रूप में सैकड़ों युवक नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सभा स्थल मुख्य बाजार घंटाघर के पास पहुंचे। प्रिया सिंह मेघवाल तथा सोनिया मीठड़ी कार में सवार होकर लोगों का अभिनंदन कर रहे थे।
मुख्य बाजार घंटाघर के पास पुष्प वर्षा कर प्रिया सिंह मेघवाल का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रिया मेघवाल के साथ लोगों में सेल्फी लेने तथा फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, दीनबंधु सर छोटू राम, रावत राम आर्य तथा किसान नेता कुंभाराम आर्य को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ किया गया।
बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल ने संबोधन में कहा कि कोशिश मैंने की और सहयोग जनता का रहा। जिसकी कल्पना नहीं की थी वह मुकाम आप सभी के प्यार और स्नेह के कारण हासिल हो सका।
इस अवसर पर सोनिया मिठड़ी ने आभार जताया। वहीं, नरसी मीठड़ी ने संगठित होकर संघर्ष करने और समाज हित में काम करने की का संदेश दिया।
51 किलो के फूलों की माला पहनाकर किया स्वागत- राउमावि से जुलूस के साथ प्रिया सिंह को कार्यक्रम स्थल लाया गया। मंच पर सोनिया नरसी मिठड़ी टीम की ओर से 51 किलो के फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान श्रीचंद छापरवाल, राजेन्द्र बापेऊ, राजेन्द्र नोसरिया, हर्ष लाम्बा, एड अनिल चिरानिया, वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल चन्देल, कृष्ण लूणा, दौलतराम शीला, मनीराम आर्य, भीम आर्मी के अनिल धेनवाल, सत्यवान इन्दासर, एड वीर बहादुर, अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट चरणसिंह पूनिया, स्वामी समाज अध्यक्ष राधेश्याम स्वामी, पूर्व प्रधान जयसिंह, आप अध्यक्ष सतीश पूनिया, कयूम गहलोत, कृष्ण भाकर, नीलम पूनिया, सरपंच नरेश बालानिया, जाहिद खान, अनीश मेघवाल, जोगेंद्र गुलपुरा, बंटी बौद्ध, कर्ण मेघवाल, नाहरसिंह कालरी, सत्यवीर, नोरंग, गौरीशंकर, जयपाल, पृथ्वीसिंह, मेवासिंह चाहर, बाबूलाल पटीर, नरेश सुडा, राजेश सुडा, सलीम खान, महेंद्र खान सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
Report- Sunil Chandel