• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत दाउदसर सरपंच श्रीमती विधा देवी पारिक को उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया जिसके उपलक्ष्य में ग्रामीण जनों ने ग्राम पंचायत पर डीजे द्वारा सरपंच का सम्मान व स्वागत किया गया। इस मोके पर ग्रामीणों द्वारा ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार कड़वासरा एवं कनिष्ठ सहायक शिशपाल शर्मा का भी स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान श्रीमती संतोष तालणियां ने सम्बोधित करते हुए कहा की जनप्रतिनिधियों को अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी से करते हुए जनता की सेवा करनी चाहिए और ग्राम पंचायतो द्वारा निर्माण कार्यों में अपनी उच्च गुणवत्ता बनाए रखनी चाहिए।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश पारिक, पवन कुमार तालणियां, उपसरपंच प्रतिनिधि महाविर बेनिवाल, तेजाजी मंदिर पुजारी केसराराम कालेर, जीनकूराम पारिक, रोहिताश पारिक, तोलाराम पारिक, पूर्णाराम तालणियां, शिशपाल तालणियां, शैलेन्द्र तालणियां, भंवर लाल खिचड़, आदुराम बांगङवा, आसाराम जाखङ, रामलाल राव, बक्साराम बांगङवा, बिरबलराम नायक, मोहनराम जाखङ, जैता देवी कस्वां, रतना देवी सैनी, सुमन देवी राव एवं समस्त ग्राम पंचायत दाउदसर के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार तालणियां के द्वारा किया गया।
Report- M.R. Mandiwal