• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्षद नुर मोहम्मद काजी ने की।

मुख्य अतिथि अजाक संघ अध्यक्ष अशोक कुमार आलड़िया, विशिष्ट अतिथि श्रवण कुमार सोढा व अति विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद जगदीश प्रसाद मेहरड़ा, मोहनलाल सैनी, भंवरलाल मेघवाल गोपालपुरिया, गुमानाराम मंडार, केशरदेव सोलंकी,धन्नाराम बालाण,चानाराम बालाण, रामेश्वर लाल रायल रहें।

मुख्य अतिथि आलड़िया ने भारतीय संविधान के बारे बताते हुए शिक्षा पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि श्रवण कुमार सोडा ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देते हुए आमजन को संविधान के मूल कर्तव्यों एवं अधिकारों की जानकारी दी।

सर्व प्रथम मंचसथ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात भव्य तिरंगा यात्रा को नुर मोहम्मद काजी एवं भंवरलाल कामड, खिराज पार्षद, हीरालाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौहल्ले की बालिकाओं द्वारा देश भक्ति गीतों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में समाजिक कार्यों में अपना योगदान देने वाले प्रवीण कुमार मंडार व प्रस्तुति देने वाले बालक बालिकाओं को पारितोषिक पुरस्कार देकर मंचसथ अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान कस्बे के शंकरलाल दानोदिया, नित्यानंद रायल, बाबुलाल, सोनाराम, मुस्ताक अहमद, विजय कुमार, रामलाल, बनवारी लाल मंडीवाल, मास्टर संदीप कुमार धानिया, विनोद बसेर, श्याम लाल, सहित मौहल्ले के सैकड़ों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एम आर मंडीवाल डीएएसएफआई ने किया।

Report- M.R. Mandiwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *