• जागो हुक्मरान न्यूज़

बारां | भारतीय दलित साहित्य अकादमी जिला शाखा बारां द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अटरु शहर से अनुपयोगी वस्त्रों का संग्रहण कर ढोक तलाई हनुमान मंदिर के प्रांगण में लगभग 10,000 अनुपयोगी वस्त्रों का वितरण जरूरतमंद व्यक्तियों (स्त्री,पुरुष,बच्चों, वृद्धजनों आदि) को किया गया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि जाने-माने समाज सेवक श्री प्रेमचंद शर्मा तथा अध्यक्षता प्रदेश संयोजक बाबूलाल निर्मल (डॉ अम्बेडकर राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत) ने की। बारां जिला अध्यक्ष एडवोकेट बद्री लाल नागर ने बताया कि अकादमी ने महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों आदि को कपड़े वितरण कर आने वाली कड़ाके की ठंड में उनके तन को ढकने का कार्य किया है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजमुद्दीन, जिला सलाहकार देवेंद्र कुमार सिरोहिया पूर्व कानूनगो, जिला विधि सलाहकार एडवोकेट हरीश गालव, एडवोकेट लोकेश गुर्जर, एडवोकेट राजकुमार निर्मल, जिला संगठन मंत्री दुर्गा शंकर नायक व कार्यकारिणी सदस्य लोकेश गोयल, सुरेंद्र वैष्णव, रवि नायक व अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम समापन के पश्चात तहसील अध्यक्ष प्रह्लाद बेरवा ठेकेदार ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *