शिक्षा और सही मार्गदर्शन से युवा अपने कैरियर का निर्माण कर सकेंगे- घुमरिया
• जागो हुक्मरान न्यूज़
पचेरी / झुंझुनूं | भीम प्रज्ञा फाउंडेशन द्वारा बुहाना रोड पचरी बड़ी में सेंट्रल लाइब्रेरी का अतिथियों ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह के दौरान कैरियर काउंसलिंग के जरिए युवाओं को कंपटीशन की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स बताइए। युवाओं को संबोधित करते हुए खेतड़ी के पर्यावरण प्रेमी, भामाशाह एवं शिक्षा के सारथी मनोज घुमरिया ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विविधताओं में एकता का देश है मानव कल्याण के लिए भलाई के कार्य करने चाहिए। अच्छा साहित्य पढ़ने से दिमाग को पॉजिटिव खुराक मिलती है। पुस्तक मित्रता सबसे बड़ी दौलत है ।
घूमरिया ने कहा कि युवा अपने व्यक्तित्व के निर्माण के लिए लाइब्रेरी में स्वाध्याय द्वारा अच्छी तैयारी करके अपने कैरियर का निर्माण कर सकते हैं। अच्छी पुस्तक और अच्छे मित्रों की संगति द्वारा जमीन से शिखर तक की यात्रा तय की जा सकती है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे पर्यावरण प्रेमी एवं शिक्षाविद डॉ हरि सिंह गोदारा ने कहा शिक्षा वह साधन है। जिसके माध्यम से व्यवस्थाओं का निर्माण किया जा सकता है। समूचित व्यवस्थाओं के बदौलत समाज तर्की कर सकता है। पे बैक टू सोसाइटी के सिद्धांत पर समाज को लौटाने से सामाजिक व्यवस्था का सर्वांगीण विकास संभव है।
भीम प्रज्ञा फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार बहुत ही अनुकरणीय कार्य हैं। जो वंचित तबके के विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़कर समाज को मुख्यधारा में लाने का कार्य कर सकेंगे। कैरियर काउंसलिंग सेमिनार को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता शेखावाटी डिफेंस अकैडमी चिडावा एवं झुंझुनूं भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने कहा कि गरीबी में पैदा हो जाना और कोई गुनाह नहीं। पर शिक्षित होने के बावजूद भी गरीब की हालातों में मर जाना सबसे बड़ा गुनाह है। नारनोल की प्रसिद्ध रोटरी रसोई के सहयोगी समाजसेवी एडवोकेट राजकुमार यादव ने कहा मानवता की भलाई के लिए कुछ ऐसे काम करें कि निशान बन जाए। दृढ़ इच्छाशक्ति और कार्य योजना के बल पर सफलता हासिल की जा सकती है।
सिंघानिया यूनिवर्सिटी के प्रो वीसी डॉ उमाशंकर यादव ने कहा कि शिक्षा से न केवल व्यक्तित्व का विकास होता है बल्कि सामाजिक व्यवस्था का भी विकास होता है। उन्होंने युवाओं को केरियर काउंसलिंग संबंधित साप्ताहिक प्रशिक्षण देने की बात कही। दिलीप शर्मा श्रीमाधोपुर ने कहा की पत्रकारिता की सृजनात्मक क्रियाविधि में भीम प्रज्ञा के इस प्रकल्प से समाज में परिवर्तन देखने को मिलेगा गांव ग्वार से निकलकर बुलंद आवाज के रूप में भीम प्रज्ञा ने जो पहचान बनाई है उससे समाज में नई रोशनी विकसित हुई है। कर्मयोगी भंवरसिंह शेखावत स्मृति मंच पलसाना के संयोजक दिलीप सिंह शेखावत ने कहा की भीम प्रज्ञा अखबार की यह उपलब्धि हाशियाकृत युवाओं को नई ऊर्जा और प्रेरणा देगी उन्होंने कहा की स्वअध्याय द्वारा अपने कैरियर बनाने की संकल्प सिद्धि भीम प्रज्ञा सेंट्रल लाइब्रेरी युवाओं को मार्गदर्शन देगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया भामाशाह पर्यावरण प्रेमी खेतड़ी कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हरिसिंह गोदारा हरित ऋषि हारी अध्यक्ष केजीआई संस्थान सिंगनोर उदयपुरवाटी, मुख्य वक्ता राजेश दहिया निदेशक शेखावाटी डिफेंस एकेडमी चिड़ावा जिला महामंत्री भाजपा, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ उमाशंकर यादव प्रो वीसी सिंघानिया विश्वविद्यालय पचेरी बड़ी, एडवोकेट राजकुमार यादव समाजसेवी नारनौल, सरकार के पूर्व रक्षा वैज्ञानिक सीताराम सैनी, नेपाल प्रवासी उद्योगपति महेश यादव, दुबई प्रवासी जनाब अदरीश हुसैन देरवाला के प्रतिनिधि असलम, कर्म योगी भंवर सिंह शेखावत स्मृति मंच पलसाना के दिलीप सिंह शेखावत, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के संभागीय प्रभारी मनोज शर्मा, अलवर के शिक्षाविद एवं समाजसेवी किशन लाल खेरालिया, पचेरी कला के सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश बोहरा, रेडियो सिंगर नंदराम महाशय, हरियाणा मंच आसीन अतिथि थे।
कार्यक्रम का संचालन कामरेड सुभाष चंद्र एडवोकेट ने किया। अतिथियों का स्वागत भीम प्रज्ञा सेंट्रल लाइब्रेरी के संस्थापक एडवोकेट हरेश पंवार ने किया। कार्यक्रम के दौरान उमेद सिंह श्योराण भीर्र, पंचायत समिति सदस्य हनुमान कुमावत, उप सरपंच धर्मपाल चौरा, रामकुमार आर्य, मांदरी के पूर्व सरपंच शिवदान सिंह , शिक्षण राम दहिया, रामस्वरूप महरानिया, बलवीर मीणा, नागरमल ढीकवाल, डॉ राजेंद्र मान, नरेश यादव, मुकेश शर्मा अलीपुर, पवन बोहरा, प्रभु दयाल पंच, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ अरविंद सैनी, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के झुंझुनू जिला प्रमुख राधेश्याम सुखाड़िया, रजनीकांत मिश्रा, सुनील कुमावत, नरेंद्र स्वामी, मनोज जिलोनिया, अरुण मूड, दुर्गा प्रसाद डीडवानिया, घनश्याम सोनी, भास्कर शर्मा, विकास चौरा, संजय भूपेश संजय जेवरिया, रमेश मेघवाल, जगदीश प्रसाद जेवरिया, पवन मेघवाल, सत्येंद्र यादव, सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।