• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | तहसील के गांव लाछड़सर निवासी सुमित्रा पुत्री बिगताराम मेघवाल ने द्वारा दर्ज प्रकरणों पर कार्रवाई करने के लिए दर्जनों लोगों ने पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई करने के लिए रतनगढ़ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 1-06-2022 को प्रर्थीया को डरा धमका कर अभियुक्त गण ले गए थे। जिसकी एफआईआर नं. 0090 दिनांक 1-06-2022 थाना राजलदेसर में दर्ज करवा दी थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण अभियुक्तों के हौसले बुलंद थे। परिणाम स्वरूप दिनांक 14-092022 को रात 11:00 बजे हम हमारे खेत रोही लाछड़सर में ढाणी में सो रहे थे कि अचानक हमारे खेत में आकर एक पिकअप रुकी। जिसमें 10 से 12 आदमी बेजूलाल पुत्र रामेश्वरलाल, मनीष, राहुल, विकास, संदीप पुत्रगण लक्ष्मी नारायण आदि लाठी, बंदूक, चौसांगी, हॉकी लेकर गुस्से और मेरे परिवार वालों के साथ मारपीट करने लगे तथा मुझे उठाने का प्रयास किया। मैं भागकर खेतों में फसलों के बीच छिप गया नहीं तो वे लोग मुझे पुनः उठाकर ले जाते। मुझे और मेरे पूरे परिवार को हर समय जान व माल का खतरा बना हुआ है। यहां तक कि डर के मारे परिवार के बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रही है।
ज्ञापन में बताया गया कि मेरे दोनों प्रकरणों में पुलिस द्वारा बरती जा रही ढिलाई के चलते हमारा जीना दूभर हो गया है। आप अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए उक्त दोनों एफआईआर पर तत्काल कार्रवाई करवाते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश प्रदान करें। ताकि मैं और मेरा परिवार चैन की सांस ले सके।
इस मौके पर सुमित्रा पुत्र बिगता राम मेघवाल, प्रेमचंद, रामलाल, नोपाराम मेघवाल, देवीलाल सरपंच जोगणिया, कन्हैया लाल, इमरान, सोयल, राकेश, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Reporter- M.R. Mandiwal