• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | रविवार को रतनगढ़ की रेगर समाज धर्मशाला में अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला शाखा रतनगढ़ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक ओमप्रकाश गाडगिल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में आगामी 9 अक्टूबर को विधाधर नगर जयपुर में होने वाले सातवें रैगर महासम्मेलन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में चार महत्वपूर्ण समितियों वित्त, यातायात, भोजन व प्रचार-प्रसार के संबंध में विचार विमर्श किया गया तथा रेगर महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का आह्वान किया।
बैठक में सुरेंद्र कुमार बाकोलिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय संयोजक, देवीदत्त गढवाल जिलाध्यक्ष, गोगराज, हजारीमल बाकोलिया जिला संयोजक, अशोक धौलपुरिया जिलाध्यक्ष (युवा), भवानी राम, शिवकुमार गाडगिल अध्यक्ष (युवा), छिंतरमल गाडगिल, देवीदत्त फलवाड़िया, मुरलीधर गाडगिल, चिमनाराम गाडगिल, हंसराज खेड़ीवाल, राजेंद्र कुमार गाडगिल, लालचंद बंसीवाल सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे ।
Reporter- M.R. Mandiwal