• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | कस्बे के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेज़ी माध्यम), बापू नगर में प्रधानाचार्य रामनिवास बोयल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगाँठ व आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया |
मुख्य अतिथि श्रीमती कमला देवी, वार्ड पार्षद तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में वेदप्रकाश पंवार, खादिम हुसैन, तेजकरण लोहिया, लालचंद पंवार, श्रवण सोडा, संतोष सारस्वत, प्रकाश पारीक व प्रधानाचार्य रामनिवास बोयल मंचासीन रहे |
इसी विद्यालय में पदस्थापित रहे पूर्व शिक्षक श्री खादिम हुसैन ने अपने गुरु रहे स्व. हरफूल जी को याद करते हुए अपने सेवाकाल के पूर्व शैक्षणिक अनुभवों को साझा किया |
प्रधानाचार्य बोयल ने विद्यालय भवन को अंग्रेजी माध्यम के अनुकूल बनाने हेतु विभिन्न भौतिक संसाधन जुटाने के लिए पार्षदों व मोहल्लेवासियों से अपील की तथा समस्त शिक्षकों की अपने कर्तव्यों के प्रति लगन व मेहनत की सराहना की |
वेदप्रकाश पंवार व श्रवण सोडा ने भी देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम को संबोधित किया |
नन्हे-मुन्ने बच्चों की विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये |
मुख्य अतिथि कमला देवी ने सभी बच्चों को लड्डू वितरण किए तथा शिक्षिका श्रीमती सरस्वती देवी ने विद्यालय को ₹2100 भेंट किए |
इस कार्यक्रम में भानुप्रकाश शर्मा, विजय भाटी, रूपेश चौधरी, संजीव जांगिड़, रामकिशन, विनोद सोगण सहित समस्त स्टाफ साथी व अभिभावक मौजूद रहें | कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक रविप्रकाश शर्मा ने किया |
Reporter- M.R. Mandiwal