• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | आज स्वतंत्रता दिवस पर रतनगढ़ के भीमनगर में मेघवाल गेस्ट हाउस में जालोर के सायला में इंद्र मेघवाल की दर्दनाक हत्या करने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
बैठक में अजाक, राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर), राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) और सर्वसमाज के संगठनों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जालौर में जातिवादी मानसिकता से ग्रसित निजी स्कूल संचालक छैल सिंह राजपूत ने पीट पीट कर हत्या कर दी।
इसके खिलाफ कल रतनगढ़ में सांय 3 बजे राजकीय चिकित्सालय के पास बाबा साहेब के स्टेच्यू के पास मौन रखकर आक्रोश रैली अशोक स्तंभ से होते हुए गढ़ के सामने सभा में परिवर्तित हो जायेगी जहां एसडीएम को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।
ये थे उपस्थित- अजाक अध्यक्ष अशोक आलड़िया, शिक्षक संघ अम्बेडकर अध्यक्ष शिवाराम मेघवाल, शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश कार्यकारिणी के संयुक्त मंत्री, डॉ देवकरन, डॉ सीताराम, वीरेंद्र बुनकर, सिसोदिया, रिखाराम तालनिया, राकेश नायक, रामनिवास नायक, भंवर लाल सांवा, सुभाष मेघवाल, सुरेंद्र मेघवाल, मंगतू मंडीवाल, भोला राम, अजीत कुमार, अनिल लाम्बा, शैलेन्द्र तालनिया सहित अनेक गणमान्य लोग ।
Reporter- M.R. mandiwal