कड़कड़ाहट के साथ गिरी बिजली, प्रशासन ने दिया मुआवजे का आश्वासन

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चूरू | जिले के तारानगर तहसील में लगातार बारिश का दौर जारी है। इस बार क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है, जिससे किसानों के चेहरे पर चमक है। बारिश के दौरान गुरुवार शाम गांव साहवा में कुदरत का कहर देखने को मिला है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से 40 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार साहवा में सुबह से ही लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी था। इसी बीच जोरदार धमाके से आकाशीय बिजली गिरी, जिससे 40 बकरियों की मौत हो गई। बकरियां गांव की एक ढाणी में बंधी हुई थी, जहां आकाशीय बिजली गिर गई। सूचना पर साहवा पुलिस और सरपंच मौके पर पहुंचे। साहवा सरपंच करमचंद नैन ने बताया कि सूचना के बाद घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। इनके साथ नानक सिंह, रामनिवास मीणा, श्रवण और पटवारी गुरुदयाल पहुंचे हैं। इस हादसे में 40 बकरियों की मौत सामने आई है। नैन ने बताया कि जिन परिवारों की बकरियों की मौत हुई है । उनको प्रशासन से हर संभव सहायता दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *