• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ |
जोधपुर हाईकोर्ट में सिविल रिट पिटीशन मंजूर होने पर नगरपालिका रतनगढ़ ने वाल्मीकि समाज के संतोष देवी डेडवाल व सूरजमल चांवरिया को पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत, ईऔ भगवान सिंह ने दोनों सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश दिए।
वाल्मीकि समाज द्वारा पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत, ईऔ भगवान सिंह का सोल, साफा व माला पहनाकर सम्मान किया।
रिट पिटीशन में सहयोग करने पर वाल्मीकि समाज द्वारा समाजसेवी वेदप्रकाश पंवार का सोल साफा व माला पहनाकर सम्मान किया एवं पार्षद अनिल कुमार, भंवरलाल SI व मुकेश पंवार का भी वाल्मीकि समाज द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस दौरान पार्षद मनीष मेघवाल, नूर मोहम्मद, राजेश गहलोत, साबिर, पुरुषोत्तम इंदौरिया, रवि पवार, अनीता महर्षि, ममता महर्षि आदि मौजूद रहे।