चूरू | जिला मुख्यालय स्थित, अंबेडकर भवन, कालेरा बास वार्ड न.41 में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष किशन लाल जैदिया का रवीवार को सभापति पायल सैनी के सानिध्य में भव्य सम्मान समारोह किया गया।

शीतला चौक से अंबेडकर भवन तक मुख्य मार्गपर स्वागत द्वार बनाए गए।

जैदिया ने अपने सम्बोधन में कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फ्लेक्सिबल योजना का लाभ हर गरीब व अमीर को मिल रहा है, बजट 2022 शानदार पेश किया गया ।

सफाई आयोग हर संभव सफाई मजदूरों का पुनर्वास और पिछड़ापन दूर करने का प्रयास कर रहा है।समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जरूरी है।

सभापति पायल सैनी ने कहा सफाई मजदूर मेरा परिवार है। इनकी जो वाजिब मांगें हैं शीघ्र ही आदेश कर दिए जायेंगे, और सफाई मजदूरों के रिक्त पद, DLB को भेजे जा चुके हैं। स्वीकृति आने पर चुरू की पहली नगर परिषद होगी जिसमें सफाई सेवकों को नियुक्ति दी जाएगी।

विशिष्ठ अतिथि वेद प्रकाश पंवार अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने अपने सम्बोधन में कहा की सफाई मजदूरों की भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जाए,अन्य समाज सफाई का कार्य नहीं करता है इनको नियुक्त नहीं किया जाए। सफाई मजदूरों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए।

इस अवसर पर सुरेश भाटिया, जितेंद्र जैदिया, राकेश जैदिया, दीपचंद चांवरिया, आनंद बालान ने विचार प्रकट किए।

मंचस्थ अतिथियों का लाल चंद पंवार, हनुमान चंदेलिया, श्रवण हतवाल, झंवरी लाल पंवार, जिला अध्यक्ष श्याम लाल हटवाल, रेशमी देवी चांवरिया, ओम प्रकाश चांवरिया, राजू, रवि भाटिया, रोबिन चांवरिया, पवन कुमार हटवाल, मुकेश पंवार, अरुण पंवार आदि ने शॉल, रूमाल, माला पहनाकर स्वागत किया।

मंचस्थ अतिथियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
मुख्यार्गों में 21 स्वागत द्वार बनाए गए।

इस अवसर पर,श्याम लाल हटवाल, कन्हैया लाल चंदेलिया, श्रवण हटवाल जुगराज ढेडवाल, नरेंद्र कुमार, पांचू राम जैदिया, मोती लाल चांवरिया, नवीन चांवरिया, गिरधारी चांवरिया, ओम प्रकाश चांवरिया, डाल चंद घोघलिया, सुरेश पंवार, सुनील पंवार, गोपी राम पंवार, पन्ना लाल पडिहार, सीताराम पंवार, मुकेश पंवार, मिथुन घोघलिया, पूनम चंद, विनोद ढेंडवाल, संजू बरवासा, अशोक हटवाल, गुलाब सारसर, हजारों की तादात में लोग मौजूद थे। मंच संचालन लीलधार शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *