• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर मैं तथागत गौतम बुद्ध जयंती (बुद्ध पूर्णिमा) बड़े ही धुमधाम के साथ मनाई गई।
तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबासाहेब डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
फकीर चंद दानोदिया सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी ने भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद भाटी ने की।
इस मौके पर व्यवस्थापक धन्नाराम बालाण, पत्रकार एम. आर. मंडीवाल, महावीर प्रसाद बालाण, अध्यक्ष गणेश रायल, बनवारी लाल मडीवाल, मोहनलाल धानिया, दयाशंकर छापूनिया, मुकेश कुमार शरवा सहित सर्व समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।