• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | तहसील के गांव बिल्यूं बास रामपुरा के श्रीराम गौशाला में समाजसेवी राम लाल पूनिया की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान रविवार को ग्रामीणों ने गायों को गुड व तरबूज खिला कर उनकी प्रथम पुण्यतिथि मनाई।
आदुराम पूनिया ने बताया कि समाजसेवी व गौ भगत पूनिया हमेशा ही गायों के प्रति समर्पित भाव से सेवा करते थे। जिसके चलते आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर गायों के लिए गुड व तरबूज खिला कर एक गौ सेवा करने का संदेश दिया है।
इस मौके पर दौलत राम पूनिया, शंकरलाल पूनिया, मनीराम पूनिया, विकास पूनिया, जयवीर पूनिया आदि के सहयोग से गायों को गुड़ व तरबूज खिलाया गया। इस मौके पर धर्मपाल सिहाग, किसना राम नायक, धर्म पाल चन्देल, देवीलाल सुथार, पप्पू सिंह, ख्याली राम प्रजापत, बनवारीलाल दैया, बनवारीलाल पूनिया, मुखराम पूनिया, चन्द्रा राम मेघवाल, शयोचन्द पूनिया, लुणाराम पूनिया,आशुराम दैया, मुखराम पूनिया, हजारी राम पूनिया, मोहरसिंह पूनिया, प्रताप भाम्मू, भालाराम पूनिया, लालचंद पूनिया, हरिराम मेघवाल, पेमाराम प्रजापत, लिछमण दास, रावताराम पूनिया, महावीर पूनिया आदि उपस्थित थे।