• जागो हुक्मरान न्यूज़

जोधपुर

मेघवाल समाज पश्चिमी राजस्थान सामाजिक कुरीतियां निवारण अभियान के तहत डालीबाई के मंदिर के पास धळजी जोगसन फॉर्म हाउस जोधपुर पर एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया।

अभियान के संयोजक माधाराम मकवाना ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में मेघवाल समाज में मृत्युभोज/नयात/औसर-मौसर/अफीम,डोडा-पोस्त रोकथाम के लिए एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन रखा गया है। समाज को आर्थिक व शैक्षिक रूप से सुदृढ बनाने में इस प्रकार के सेमिनारों का आयोजन जरूरी है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, मांगीलाल राठौड़ उप अधीक्षक पुलिस कमिश्नरेट बोरानाडा, इतिहासकार एवं लेखक प्रो ताराराम गौतम, आर के मेघवाल सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर रीको, तुलसीदास राज डायरेक्टर जयभीम शिक्षण संस्थान, नोरंग राम वर्मा स्टेट कॉर्डिनेटर अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण समिति, गोपाराम मेघवाल ब्लॉक अध्यक्ष कॉंग्रेस कमेटी, कालूराम सोनल पूर्व जिलाध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद, आनंदपाल चौहान सम्भाग प्रभारी भीम आर्मी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए तथा सामाजिक एकता बनाएं रखने की अपील की।

सैंकड़ो लोगों द्वारा सामाजिक कुरीतियां रोकथाम के लिए शपथ ली कि आज के बाद समाज में मृत्युभोज, नशा प्रवृत्ति आदि कुरीतियों का खंडन करते हैं तथा गाँव गाँव में लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

सह संयोजक घेवरराम मेघवाल भूतपूर्व लेफ्टिनेंट वायुसेना ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इस मुहिम को पूरे प्रदेश में फैलाने का आह्वान किया। मंच संचालन गोपाराम डांगी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *