• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | आज पाली जिले के बारवा गाँव में बाड़मेर टीम के सदस्यो ने जितेंद्रपाल मेघवाल के परिवार जनों से मिलकर भाई जितेन्द्रपाल मेघवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
परिवार की दयनीय हालत देखकर दुख: हुआ। 12 दिन बीत जाने के बाद भी ऐसे जघन्य हत्याकांड के बाद भी पीड़ित परिवार के प्रति सरकारी उदासीनता का रवैया निंदनीय है।
हमरी प्रशासन एवं सरकार से परिवार के एक सदस्य को नौकरी, ₹ 50 लाख मुवावजा, जितेन्द्र हत्याकांड की फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनाई करवाने, परिवार ओर इस मामले के गवाहों की पुलिस सुरक्षा प्रदान करने माँग करते है।
टीम के सदस्यों ने परिवार को भरोसा दिलाया कि हम समाज के लोग न्याय संगत कानुनी लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ हैं।
टीम में SC/ST एकता मंच के अध्यक्ष ऊदाराम मेघवाल, राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर के जिलाध्यक्ष तगाराम खती, बसपा जिलाध्यक्ष हरखा राम मेघवाल, समता सैनिक दल जिला कमाण्डर एडवोकेट अमित धनदे, जिला भील विकास सेवा समिति अध्यक्ष भूराराम भील, उद्यमी सवाई राम मेघवाल, इंजिनियर वैरसी राम मेघवाल के साथ सुमेरपुर टीम के राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रशान्त मेघवाल, पत्रकार नारायण डाबी, ठेकेदार मोहन लाल, ढलाराम व मुकेश कुमार साथ रहे।
Bureau Report- JHN