• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | आज गुरुवार को भीमड़ा गॉव में सामाजिक क़ार्यक्रमों में भाग लेकर समाज के प्रबुद्धजनो, कर्मचारियों एवं युवाओ की बैठक की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से मृत्यु भोज,नशा प्रवति की रोकथाम एवं शिक्षा को बढावा देने पर जोर दिया।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि भीमाराम मेघवाल,चौखाराम कोडेचा,कानाराम कोडेचा, उपसरपंच प्रतिनिधि सवाई लाल गर्ग, मखणाराम,गिरधारी लाल परिहार, लूम्भाराम कोडेचा, नारायणर राम गर्ग, सवाराम कोडेचा, विरेन्द्र परिहार, रूघ सिह परिहार, मंगलाराम,सागरा राम परिहार, खरथा राम कोडेचा, लूणाराम ( भोमजी ) मगाराम सहित कई ग्रामीण जन एव युवा उपस्थित थे।
निकट समय मे आगामी बैठक कर सम्पूर्ण ग्राम वासियों की आम सहमति से मृत्यु भोज एवं नशा प्रवृति पर पूर्ण रोक लगा कर शपथ दिलाई जायगी।
तगाराम खती
जिलाध्यक्ष, राजस्थान मेघवाल परिषद, बाड़मेर