• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस में भीमनगर में अजाक एवं डास्फी के संयुक्त तत्वावधान में बहुजन नायक मान्यवर साहब कांशीराम जी की 88 वीं जयंती समारोह मनाया गया।
जिसकी अध्यक्षता वेदप्रकाश पवांर ने की। मुख्य अतिथि अजाक तहसील अध्यक्ष अशोक आलड़िया व विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद भाटी थे।
मुख्य अतिथि आलड़िया ने साहब कांशीराम जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद भाटी ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लेना होगा।
इस मौके जगदीश प्रसाद घुघरवाल लूछ, धन्नाराम बालाण व्यवस्थापक, गणेश रायल अध्यक्ष नवयुवक मंडल भीम नगर, संदीप कुमार धानिया, ताराचंद मंडार, गजानंद महेरा, प्रेम मंडार, निखिल मंडार, भगवान राम, भंवरलाल मेघवाल, जेठाराम मेघवाल, प्रवीण मंडार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एम. आर. मंडीवाल ने किया।
Report- M. R. Mandiwal