• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आज नये भवन की नींव रखी गई।
विधायक कोटे से दो कमरों की आज नींव रखी गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार, मुख्य अतिथि रूबी महर्षि, विशिष्ट अतिथि हिम्मत सिंह मालासी, राजेन्द्र सिंह सरपंच, अर्जुनसिंह थे ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई ।
मुख्य अतिथि रूबी महर्षि ने विद्यालय विकास में हर प्रकार से सहयोग का विश्वास दिलाया। गाँव पायली के जगदीश सिंह, हनुमान सारस्वत, माणक चंद, सुर्जन सिंह, हंसराज, अमरसिंह, नागरमल, भगवानाराम शर्मा, सुरेन्द्रसिंह, मदनसिंह, भंवरसिंह, जोगेंद्र, रमेश, नीलेश, नरेश, बलवीर, देवकरण, हनुमान, रामगोपाल, सुनील, किशोर, मीना, पिंकी,ऊषा, नागरिक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक अशोक आलड़िया ने किया ।
Report- M. R. Mandiwal