• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | आज 73 वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय कच्चा बस स्टैंड पर स्थित समर्पण क्लासेज में गणतंत्र दिवस मनाया गया। किसान नेता बलदेव सहारण व भानुप्रकाश दानोदिया ने झंडारोहण किया।
अतिथियों ने गणतंत्र और संविधान के महत्व को समझाया। वक्ताओं ने कहा हमें संविधान के मूल्यों को समझते हुए संविधान की पालना करनी है।
इस अवसर पर अशोक भार्गव, वेदपल मलवानी, शंकर जांगिड़, मालाराम गिल्ला, रियाज खान, मांगीलाल मेहरा, अशोक चौहान, उपस्थित थे। संस्था के निदेशक के.आर सुढ़ा ने सबका आभार व्यक्त किया तथा संचालन राकेश चौहान ने किया।