जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अधिकारियों के साथ बैठक में जिले में योजनाओं और विकास कार्यों की स्थिति को लेकर लिया फीडबैक, कहा- आमजन की समस्याओं को लेकर संवेदनशील हों अधिकारी
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में जिले के विकास से जुड़े कार्यक्रमों, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जिले की आवश्यकताओं-उपलब्धियों को लेकर विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि सरकारी विभागों में आमजन के साथ संवेदनशीलता का व्यवहार होना चाहिए ताकि प्रशासन के प्रति आमजन का विश्वास और मजबूत हो तथा उसे एक संवेदनशील व्यवस्था का अहसास हो। जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में समस्त व्यवस्थाएं समुचित हों तथा लोगों को बेहतर उपचार मिले, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए। बीमारी के समय रोगी एवं उसके परिजन इस स्थिति में नहीं रहते कि किसी प्रकार का तर्क-वितर्क कर सकें, ऎसे में हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी स्तर पर पर रोगियों के हित के साथ खिलवाड़ नहीं हो। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान अस्पतालों की व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं तथा लोगों की संवेदनशीलता भी डॉक्टरों एवं चिकित्साकर्मियों के कार्यों को लेकर बनी है लेकिन हमें इस दिशा में और अधिक बेहतर करने की जरूरत है।
उन्होंने सानिवि अधिकारियों से कहा कि जिले के विकास से जुड़े महत्त्वपूर्ण कार्यों एवं प्रस्तावित कार्यों को लेकर सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए और कहा कि इन कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग करें और कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि प्राइवेट स्कूलों की शिकायतों की भी समुचित मॉनीटरिंग करें। जिला कलक्टर ने इस दौरान जिला मुख्यालय पर कचरा निस्तारण, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं में सुधार के लिए नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह को निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने डिस्कॉम एसई से मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना, कुसुम योजना, राजस्व घाटे सहित जिले में ऊर्जा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर फीडबैक लिया और सौर ऊर्जा को प्रमोट किए जाने की आवश्यकता जताई।
इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम ने विभिन्न योजनाओं में जिले की प्रगति एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया। विभागीय अधिकारियों ने जिला कलक्टर को अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम राहुल सैनी, डीवाईएसपी ममता सारस्वत, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, आयुक्त अभिलाषा सिंह, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, कोषाधिकारी रामधन, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एमएम पुकार, डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉ शरद जैन, आईसीडीएस उपनिदेशक सीमा सोनगरा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, एसीएफ राकेश दुलार, सीडीईओ संतोष महर्षि, डीईओ निसार अहमद खान सहित अधिकारीगण मौजूद थे।