
• जागो हुक्मरान न्यूज
रतनगढ़ | पुलिस थाना रतनगढ़ में पुलिस उपनिरीक्षक रतनलाल ने कार्यग्रहण किया। रविवार को पुलिस थाना रतनगढ़ में कार्यग्रहण करने पर गुलदस्ता भेंट कर समाज के प्रबुद्ध जनों ने स्वागत अभिनन्दन किया।
इस दौरान प्रभु दयाल लिखला, प्रहलाद राय जसैल, शिशुपालसिंह चीनीयां, भागीरथ जसैल, मदनलाल मेघवाल आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल