
• जागो हुक्मरान न्यूज
चितलवाना | जोधपुर में निर्माणाधीन मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला के लिए गोयल परिवार पादरडी़ ने 11000 रुपए का आर्थिक सहयोग किया गया हैं।
मूलतः पादरड़ी तहसील चितलवाना,जिला जालौर के निवासी पूँजाराम गोयल ने अपने पुत्र डॉ. प्रवीण गोयल के जन्मोत्सव के अवसर पर आर्थिक सहायता प्रदान की।
पूँजाराम गोयल जो महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (इंग्लिश मीडियम), चितलवाना में वरिष्ठ अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं, इस योगदान के लिए डाॅ.बी.आर. अंबेडकर स्वास्थ्य एवं सेवा संस्थान, जोधपुर ने गोयल परिवार का आभार व्यक्त किया। पूँजाराम गोयल विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं और समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। वह अजाक ब्लॉक चितलवाना के अध्यक्ष एवं अंबेडकर सेवा समिति चितलवाना के उपाध्यक्ष हैं।
रिपोर्ट : अरविन्द डाभी