• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | 40 वीं राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल सब जूनियर बालक वर्ग जोधपुर में 31 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक आयोजित हो रही है। जिसमें चुरू जिले की सब जूनियर बालक वर्ग की टीम आज रेलवे स्टेशन रतनगढ़ से रवाना हुई। शूटिंग बॉल सचिव अशोक गौड़ ने बताया की टीम के साथ टीम कोच कुतुबुद्दीन पठान टीम मैनेजर गोविंद पवार थे । भामाशाह सिराजुद्दीन पठान ने सभी खिलाड़ियों को किट प्रदान की ।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रामावतार शर्मा ,शारीरिक शिक्षक अशोक आलडिया ,पार्षद राजेश ,पार्षद जीतू, निजामुद्दीन, मनोज कुमार सराफ ,नरेंद्र ,इमरान, इस्लाम उपस्थित थे जिले के प्रमुख खिलाड़ी प्रमोद पवार, विशाल, रजनीश, सिकंदर ,अंकित, निखिल सेन, पर्वत ,राजू, राहुल, प्रहलाद, रामस्वरूप, श्यामलाल को रतनगढ़ से जोधपुर के लिए मंगल कामनाओं के साथ रवाना किया ।