• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचोर | भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान की शुरुआत के बाद सांचोर जिला प्रशासन के सहयोग से जागरूकता रैलियां,शपथ ग्रहण कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किये गए। लॉर्ड बुद्धा कॉलेज, सांचोर में निदेशक आसुराम सिंघल के नेतृत्व में विद्यार्थियों,स्कूली बच्चों,पंचायत प्रतिनिधियों,महिलाओं और ग्रामीणों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई। कॉलेज के व्यवस्थापक जयंतीलाल धोरावत ने बाल विवाह को समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए अभिशाप बताया।
सोसायटी फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट जो बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं और ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी संगठन हैं। संस्था की निदेशक सुनीता शर्मा ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास 2030 से पहले भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने लक्ष्य हैं।
इस कार्यक्रम में सहायक आचार्य नरिंगाराम, खेमाराम, डूंगरमल, शांतिलाल, गुड़िया जीनगर और 350 युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान ग्रामीणों,आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,शिक्षकों और बाल विवाह पीड़िताओं ने भी शपथ ली।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी