छात्रा नयना गोस्वामी ने मारी बाजी

• जागो हुक्मरान न्यूज

चितलवाना | राउमावि भवातड़ा में संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य आकर्षण संविधान को जानो प्रतियोगिता रही, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता प्रभारी विरधाराम बोस ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की जानकारी देना और इसके महत्व को समझाना था।
प्रतियोगिता में नयना गोस्वामी (कक्षा 9) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और उनकी सराहना की गई। इसके साथ ही, डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेशचंद मीना ने संविधान को भारतीय लोकतंत्र की आत्मा बताया और विद्यार्थियों को इसके प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संविधान न केवल नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करता है, बल्कि उनके कर्तव्यों का भी मार्गदर्शन करता है।
इस अवसर पर विरधाराम बोस, समयसिंह मीना, अशोक कुमार बैरवा, नरसीलाल मीना, महावीर मीना, घनश्याम शर्मा, रामजीलाल मीना सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *