•. जागो हुक्मरान न्यूज
कोटा | नर्सेज जिलाध्यक्ष संजय मेघवाल ने आपातकालीन स्थिति में ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर छीपाबड़ोद से मेडिकल कॉलेज कोटा पहुंचकर मरीज के लिए रक्तदान किया। उप जिला चिकित्सालय छबड़ा में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर संजय मेघवाल द्वारा 1वर्ष में चार बार रक्तदान करके युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत का काम कर रहे हैं।
युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए आवश्यकता पड़ने पर स्वयं रक्तदान करके रक्तदान महादान का उदाहरण पेश कर रहे हैं। मिशन रक्त क्रांति हिंदुस्तान के तहत “हर घर रक्तदाता, घर-घर रक्तदाता” की पहल बहुत आवश्यक है ताकि रक्त की कमी को पूर्ण किया जा सके। संपूर्ण भारतवर्ष में इस मिशन के तहत रक्तदान के लिए घर-घर में हर घर में प्रेरित किया जा रहा है ताकि रक्तदान के प्रति सभी जागरूक हो सके और रक्त की कमी से किसी की भी जान नहीं जावे।