• जागो हुक्मरान न्यूज

सांचौर | संविधान दिवस सप्ताह के तहत अंबेडकर सेवा समिति सांचौर द्वारा सिद्धार्थ महाविद्यालय और लॉर्ड बुद्धा महाविद्यालय में मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
सिद्धार्थ महाविद्यालय में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में पांच प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में ममता पुत्री मांगीलाल, सांचौर ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, देवी पुत्री जगदीश, सांचौर और देवी पुत्री नरसीराम, सांचौर को द्वितीय स्थान मिला, जबकि इंद्रा पुत्री मोहनलाल, पादरड़ी और सीमा पुत्री नरेश कुमार, सांचौर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी विनीता परमार और सोनू सिंघल ने किया।

वहीं,लॉर्ड बुद्धा महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें छह प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में हर्षिता राणावत पुत्री दिनेश कुमार,मूली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कृपा पुत्री मूंगाराम, आमली और सुमन पुत्री धीमाराम, मालवाड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं,प्रियंका पुत्री हड़मता राम,बड़ी विरोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता के प्रभारी करण खोरवाल और नेमीचंद खोरवाल रहे।

कार्यक्रम के समापन पर संयोजक मनीष धोरल और अध्यक्ष नरेश पातलिया ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं प्रोत्साहित होती हैं और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के समिति महासचिव कानाराम पारीक, जेताराम परमार, मोहनलाल परमार, अंबाराम रानुआ, रमेश कुमार खानवत, संजय कालमा, अशोक पारीक, अल्का पारीक, राजेंद्र हिंगड़ा, पारसाराम राणा, रूपाराम परमार, जयंतीलाल धोरावत, मंजू राणावत, आसूलाल सिंघल और गुड़िया जीनगर सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *