एडवोकेट परिहार अध्यक्ष, हरसोलिया महासचिव व कान्देल कोषाध्यक्ष बने

• जागो हुक्मरान न्यूज

चौमूं | शहर के मोरीजा रोड़, बी-2, गुलाब विहार कॉलोनी में स्थित बलाई समाज सभा-भवन में बलाई विकास समिति जयपुर (मुख्यालय-चौमूं) के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. कैलाश चंद्र मोरदिया व सहायक चुनाव अधिकारी गजानंद परिहार ने बताया कि मत पेटी में कुल 622 मत पड़ें। 564 पुरूष व 58 महिलाओं ने मतदान किया।

अध्यक्ष पद पर एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार को 281 मत मिले, एडवोकेट जितेंद्र कुमार बुनकर को 171 मत मिले, नरेन्द्र कुमार तंवर को 120 मत मिले व महेश कुमार नारनोलिया को 50 मत मिले।
एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार 110 मतों से विजय घोषित किया। इससे पूर्व सभी मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान किया एवं पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं व युवाओं ने भी बढ-चढ़कर मतदान किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. मोरदिया व सहायक चुनाव अधिकारी परिहार ने बताया कि 17 नवंबर को नामांकन के दिन सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया महासचिव व घनश्याम कान्देल कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. मोरदिया ने अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार, महासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, कोषाध्यक्ष घनश्याम कान्देल को शपथ दिलाई।
सभी पदाधिकारियों का समाज बंधुओं ने माला, साफा एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी।

इस दौरान समिति के संरक्षक सेवानिवृत्त आईजी जीसी राय, सेवानिवृत्त एडीएम केआर बुनकर, बीएसएनएल के सेवानिवृत मुख्य पर्यवेक्षक रामकिशोर राय, जनसुख दास जी महाराज, राष्ट्रीय एससी भाजपा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणपत वर्मा, राजस्थान बलाई विकास संस्थान शाहपुरा के अध्यक्ष डॉ. बीडी नैनावत, महासचिव राजकुमार बुनकर, कृषि विभाग सीकर के अतिरिक्त निदेशक रामनिवास पालीवाल, मानव जन जागृति संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला, कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, समिति के पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद पंवार, एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार घसिया, बद्रीनारायण कांदेला, पीसी नारनोलिया, पूर्व महासचिव हनुमान सहाय झाटीवाल, चौथमल डूंडलोदिया, राजपाल सिंह वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष शंकरलाल सरावता, गणेश नारायण गोरासरा, पूर्व उपकोषाध्यक्ष गोपालचंद सोगण, सेवानिवृत बीईईओं सत्यनारायण बुनकर, सरपंच मनोहर सरावता, पूर्व सरपंच नानूराम दायमा, पूर्व सरपंच प्रेमदेवी वर्मा, पूर्व सरपंच राजेश वर्मा, पूर्व सरपंच छीगनलाल झाटीवाल, पूर्व सरपंच रामलाल बुनकर, पूर्व सरपंच मोहनलाल बुनकर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षा चन्द्रकला नागौरी, उद्योगपति महेश कुमार कालावत, एडवोकेट रोशनलाल वर्मा, प्रधानाचार्य पप्पू लाल राठी, सेवानिवृत प्रधानाचार्य गोपाललाल बुनकर, सेवानिवृत प्रधानाचार्य सीताराम बुनकर, नानगराम लुनीवाल, रामगोपाल छापोला, बाबूलाल नारनोलिया, चिरंजीलाल वर्मा, राजेन्द्र बॉयला, हिमांशु कान्देला, सुरेश कालोया, हेमराज हरसोलिया, सेडूराम मेदवाल, हेमराज गोठवाल, सुभाष गोरासरा, नंदकिशोर मोरदिया, नरेश कुमार वर्मा, नंदकिशोर देवठिया, रामकरण गोठवाल, अभिषेक मोरदिया, एडवोकेट मनोहर परिहार, रामावतार बॉयला, मुकेश कालोया, मूलचंद बॉयला, सत्यनारायण वर्मा, फूलचंद सिंगल, रिछपाल दायमा, सुरेश फौजी, जितेंद्र हरसोलिया, रोहित परिहार, विरेंद्र प्रताप वर्मा इत्यादि समाजबंधु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *