शिक्षा के क्षेत्र में पाँच लाख पच्चास हजार का सहयोग

• जागो हुक्मरान न्यूज

बाड़मेर/शिव | खीमावत (मेघवाल) परिवार की व्योवृद्ध श्रीमति समधादेवी धर्मपत्नि दिवंगत डाऊराम का 10 नवम्बर 2024 को देहान्त होने पर 17 नवम्बर 2024 को बाहरवें की रस्म अदायगी मे किसी प्रकार के भोज का आयोजन नहीं करते हुवें साधारण भोजन के साथ श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर खीमावत परिवार ने दिवंगत समधा देवी की स्मृति में ₹150000/- एमएस फोर बालिका छात्रावास, ₹150000/- शिव छात्रावास, ₹100000/- आरएमपी की अध्ययन गौद योजना, विभिन संस्थानों में जैसे एमएस फोर व निम्बाणियों की ढाणी में कक्षा 12 वीं के प्रतिभावान एक-एक छात्र को, ऐरोज्ञा पुस्तकालय गुड़ामालानी, बालिका छात्रावास झालामण्ड जोधपुर, आरोग्य भवन जोधपुर, एमएस फोर छात्रावास गिड़ा एवं बालोतरा, शिव गणेश छात्रावास सांचोर, प्राथमिक विद्यालय खिंटलियो की ढाणी, फिपटी विलेजरस बाड़मेर, मूँक बघीर साँई संस्थान बाड़मेर, वृक्षा रोपण संरक्षण, जल संरक्षण बिसोन्दर नाडी, बुद्ध व भीम साहित्य, आदि प्रत्येक संस्थान में 10-10 हजार रू की नकद राशि सहित कुल पाँच लाख पच्चास रूपये का सहयोग करने की घोषणा की है।
ज्ञात रहे खिंटलिया परिवार द्वारा दो वर्ष पूर्व दिवंगत डाऊराम जी के निधन पर भी उनकी स्मृति में 5 लाख की राशि का शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग किया था।
आज राजस्थान मेघवाल परिषद की टीम के वीराराम भूरटिया, आरएमपी जिलाध्यक्ष तगाराम खती, उपाध्यक्ष अगराराम बामनिया, कोषाध्यक्ष अचलाराम पंवार, एमएस फोर के अध्यक्ष डॉ. राहुल बामनिया, उपाध्यक्ष मूलाराम पूनड़, प्रधानाचार्य रमेशकुमार खती, बाबुलाल बामनिया सियाणी, लाखाराम गुहड़ा, मनोहरलाल बोस ने उनके निवास स्थान बिसू कला, शिव जाकर दिवंगत समधा देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी।
साथ ही गणमान्य लोगों की उपस्थिति दिवंगत समधा देवी के सुपुत्र वैदाराम प्रधानाचार्य, नेनाराम, हीराराम नर्सिग आफिसर एवं दीपाराम जी का साफा, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित टीम के सभी महानुभावों ने खिंटलिया परिवार द्वारा सामाजिक कुरूतियों के बदलाव की दिशा मे लिए गये ऐतिहासिक प्रेरणादायी फैसले के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *