• जागो हुक्मरान न्यूज

सांचौर | राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की जिला सांचौर बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाड़ा में जिलाध्यक्ष झालाराम परिहार की अध्यक्षता और प्रदेश सभाध्यक्ष गोरधनराम बांगड़वा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भेराराम मांजू, प्रदेश महामंत्री चमनाराम देवासी व जिला संरक्षक कांतिलाल सोलंकी के सानिध्य में आयोजित हुई।

बैठक में जिला मंत्री हरिराम खिलेरी ने बताया कि 25-26 अक्टूबर को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, सिवाड़ा में जिला शैक्षिक सम्मेलन आयोजित होगा। इस आयोजन की सफलता के लिए पोकराराम सारण को संयोजक और नरेंद्र कुमार भरनावा व मिश्रीमल साहू को सहसंयोजक मनोनीत किया गया। बैठक में शिक्षकों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जैसे बकाया एसीपी, स्थाईकरण, अधिशेष शिक्षकों का समायोजन, और विद्यार्थियों के लिए समय पर पाठ्यपुस्तकों व वर्कबुक का वितरण। संगठन ने इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु शासन से वार्ता और ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें रखने का निर्णय लिया।

एनएमओपीएस के जिला सहसंयोजक मनोहर दान चारण ने ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन में संगठन की भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। बैठक में रानीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौहान, सांचौर के नेमीचंद पोरवाल, सरनाऊ के केवलराम परमार, चितलवाना के नरेंद्र भरनावा सहित कई शिक्षकों ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों से सैकड़ों शिक्षक सम्मेलन में भाग लेंगे।

बैठक में जामताराम कपासिया, चतुरा राम दहिया, मालाराम कपासिया, मूलाराम बामनिया, पीआर सेजू, गोविंद सिंह चारण, जेठाराम बरवड़ सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *