• जागो हुक्मरान न्यूज
चौटाला | राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौटाला में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होनहार बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षिका विरेंद्र कौर द्वारा अनुसूचित जाति की 42 बालिकाओं की आर्थिक मदद पर शिक्षा प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ANM सहेजा ने बालिकाओं को गुड टच बेड टच की जानकारी देते हुए नियमित टीकाकरण करवाने की सलाह दी। शिक्षिका विरेंद्र कौर ने सभी उपस्थित जन मानस को संकल्प दिलाया की लिए हम सब मिलकर बेटियों के कल को बेहतर बनाने के लिए भ्रूण हत्या, दहेज हत्या, बाल विवाह अशिक्षा जैसी समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर उनके आज को सवारने का संकल्प लें। इस अवसर पर ग्राम की दो दर्जनो मातृशक्ति मौजूद रही।