• जागो हुक्मरान न्यूज
बांरा | राष्ट्रीय मेघवाल परिषद छीपाबड़ौद के तहसील पदाधिकारियों की रविवार को धार्मिक स्थान समेल पर आयोजित की गई।
परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय मेघवाल ने बताया की बैठक में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर 17 सितम्बर को तहसील मुख्यालय पर हर वर्ष की भांति सभी धर्मों के पूजनीय और कोमी एकता के प्रतीक लोक देवता श्री बाबा रामदेव जी महाराज की भव्य झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। बाबा रामदेव जी की झांकी के साथ प्रसिद्ध राजस्थानी कलाकार द्वारा बाबा के भजनों पर कच्ची घोड़ी नृत्य किया जायेगा जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। तोप द्वारा पुष्प वर्ष की जायेगी। तहसील के प्रत्येक गावं में घर-घर जाकर सभी को झांकी देखने आने का आमंत्रण देने की योजना बनाई गई। झांकी को लेकर तहसील क्षेत्र के सभी गांवों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। कोष प्रभारी की जिम्मेदारी चेतन प्रकाश मेघवाल को दी गई।
बैठक में परिषद के संस्थापक नंदलाल केसरी, मांगीलाल मेघवाल, संजय मेघवाल, गोकुलप्रसाद मेघवाल,चेतन प्रकाश मेघवाल, प्रकाशचंद मेघवाल, धनराज मेघवाल, भूरालाल मेघवाल, बाबूलाल मेघवाल , महावीर मेघवाल, प्रमोद मेघवाल, रामसागर मेघवाल, गोकुल मेघवाल आदि मौजूद रहे।