• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ में स्वच्छता समिति का गठन किया गया जिसमें अभिभावक वर्ग से सरिता देवी, रिना देवी और शिक्षक वर्ग से नीतू शर्मा, रम्मी गुरारा और विद्यार्थी वर्ग से पूजा नवल, भारती सांखला, हेमलता नायक, तमन्ना दायमा, सुमन दायमा, कुसुम को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान नेमीचंद सांखला ने की। सभी सदस्यों ने स्वच्छता के महत्व और उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्नेहा शर्मा, हिमांशी, काजल, दौलतराम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका कंचन स्वामी ने किया।
Reporter- M.R. Mandiwal