• जागो हुक्मरान न्यूज़
जोधपुर | निर्माणाधीन मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला के लिए जिला जोधपुर के नारवा गांव के निवासी बालूराम चौहान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य,मूलाराम चौहान वरिष्ठ अध्यापक राउमावि भेरूसागर, ओसियां व जगदीश लाल टेक्नीशियन प्रथम,जोधपुर डिस्कॉम-जोधपुर पुत्र माणकराम चौहान,जोधपुर के द्वारा परिवार के तीनों भाईयों ने मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला, जोधपुर के लिए 33000 रुपये का आर्थिक सहयोग किया गया।
इस पुनित कार्य में सभी समाज के भामाशाह व समाज बन्धुओं को आर्थिक सहयोग करना चाहिए।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी