• जागो हुक्मरान न्यूज़

सांचौर | अंबेडकर उद्यान, साँचौर में चौधरी विकास पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा नई दिल्ली की अध्यक्षता में शुक्रवार को सफलतापूर्वक जिला अधिवेशन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन के रूप में राणाराम बिश्नोई सेवानिवृत्त BEEO साँचौर इनके सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मान्यवर एडवोकेट मोहीनुद्दीन खान राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा नई दिल्ली उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में चौधरी विकास पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने बताया की देश में ओबीसी जो की संख्या के अनुपात में एक बड़ा वर्ग है उसके बावजूद भी उसकी जाति आधारित जनगणना नही करवा के उसको हक अधिकार से वंचित रखा जा रहा है एवं उन्होंने आह्वान किया कि देश में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति निहाई जनगणना करवा के उनकी संख्या के अनुपात में उन्हें हक अधिकार और प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए साथ ही ओबीसी में लागू क्रीमी लेयर को खत्म किया जाना चाहिए एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में क्रीमी लेयर और वर्गीकरण लागू किए जाने का जो आदेश जारी किया है उसे निरस्त किया जाए।

चौधरी पटेल ने बताया कि देश में ईवीएम मशीन द्वारा मतदान करवाया जाता है ईवीएम मशीन से फ्री फेयर और ट्रांसपेरेंट मतदान नहीं हो सकता ऐसा सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजमेंट में कहा था उसके बावजूद भी देश में द्वि दलीय संसदीय व्यवस्था लागू करने के लिए शासक वर्ग ने देश में ईवीएम मशीन थोपी है जिसकी वजह से मूल निवासी बहुजन समाज के हक अधिकारों का हनन हो रहा है इस प्रकार आधुनिक भारत में ईवीएम मशीन आधुनिक मनुस्मृति है जिसके द्वारा मूल निवासी समाज को गुलाम बनाने का षडयंत्र शासक वर्ग द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा एवं अन्य सहयोग की संगठनों के पदाधिकारियों ने मान्यवर चौधरी विकास पटेल को बहुजन समाज की इस हक अधिकार की लड़ाई को साथ मिलकर लड़ने का आह्वान किया और बामसेफ को पूर्ण सहयोग देने का विश्वास देता है।
कार्यक्रम में सैकड़ो डेलिगेट्स उपस्थित रहे एवं महिलाओं की उपस्थिति भी असरदायक रही। आज के कार्यक्रम को उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने भी संबोधित किया साथ ही चौधरी विकास पटेल जी को जन आंदोलन निर्माण निधि के रूप मे 25000 रुपए की राशि भेंट की।
कार्यक्रम का संचालन मान्यवर गेनाराम बाँदङा जिला महासचिव बामसेफ, साँचौर ने किया एवं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन मा. पुरखाराम गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष बामसेफ साँचौर ने किया | कार्यक्रम का मीडिया कवरेज किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट मोइनुद्दीन राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा नई दिल्ली उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भंवरलाल सुखाड़िया प्रदेश अध्यक्ष IEPA राजस्थान, सुरेश कुमार नोगिया, तोलाराम फाचरिया, डॉ शांतिलाल सिंघल चिकित्सा अधिकारी जसवंतपुरा, केसाराम मेहरा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील, वेरसीराम पारेगी नायब तहसीलदार चितलवाना, अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष नरेश पातलिया एडवोकेट निर्मला राणावत सांचौर, अजय चौधरी समाजसेवी टाँपी, आयुष्मति सीमा राठौड़ पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ सांचौर, ठेकेदार रमेश कुमार परमार प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य सांचौर, नेमीचन्द खोरवाल ब्लॉक अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील, स्वरूप पंवार गडरारोङ, वरींगाराम वर्मा, फोजाराम राणा, भरत भाटिया जिलाध्यक्ष भीम आर्मी ने सभा को सम्बोधित किया | पहाङाराम धोरावत, कानाराम परिहार, बाबुलाल राव इन्होने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बेचराराम पातलिया जिलाध्यक्ष बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क, प्रेमलता, अनिता पातलिया एडवोकेट लाडुराम पांचल, श भागीरथ सेजू मूली, देवेन्द्र सिंहमार सेसावा, भामाशाह हीराराम हिंगङा, चतराराम धोरावत बावरला जिलाध्यक्ष भारतीय युवा मोर्चा सहित अतिथिगण व कार्यकर्तागण, पदाधिकारियों उपस्थित रहे। इसके साथ ही काफी संख्या में मूलनिवासी बंधु उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *