• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | जिला मुख्यालय स्थित खत्ती धर्मशाला में रविवार देर शाम बिरला टीएमटी के सौजन्य से सरोज कंपनी सप्लायर चूरू की और से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कंपनी के इंजीनियरों ने भवन निर्माण के उपयोग में ली जाने वाली निर्माण सामग्री के बारे में जानकारी देते हुए इसकी उपयोगिता पर बल दिया। सेमिनार में भवन निर्माण से संबंधित राज मिस्त्रियों और ठेकेदारों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सेमिनार में कम्पनी के योगेश दाधीच ने भवन निर्माण में काम लिये जाने वाले सरिये की गुणवत्ता पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर श्याम सैनी, शिवकान्त सैनी, रोहित सैनी, सागर मल सहित अनेक राज मिस्त्री व ठेकेदार उपस्थित थे।