• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के चीथवाड़ी ग्राम में स्थित राजकीय लक्ष्मीनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. कैलाश चन्द्र बुनकर के सानिध्य में गुरूवंदना कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्राचार्य डॉ. बुनकर ने नई शिक्षा नीति 2020 के मिशन एवं विजन पर प्रकाश डाला। नूतन पद्धति से पठन पाठन तथा सेमेस्टर प्रणाली द्वारा सीबीसीएस पाठ्यक्रम से बच्चों को ज्यादा लाभ होगा। नवाचारों का प्रयोग करने से उन्नत परिवर्तन कारगर साबित होगें।
सभी आगन्तुकों को एक एक गमले युक्त पौधें रोपण के लिए दिये गये। विद्यार्थियों ने सनातन संस्कृति से ओतप्रोत गुरु शिष्य में शानदार प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान सहायक आचार्य वरिन्दर भट्टाचार्य, डॉ. ईश्वर दास शर्मा, प्रचारक पुष्पेन्द्र कुमार, शिक्षाविद डॉ. नानूराम, सहायक आचार्य शक्ति सिंह, वरिष्ठ लिपिक मंजू कुलदीप, मीडिया प्रभारी विमल कुमार शर्मा सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया