रामलक्ष्मण मीणा ने सामान्य चिकित्सालय बूंदी का किया नाम रोशन
• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | सामान्य चिकित्सालय बूंदी व संस्थापक रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर को रक्तदान व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर महादेव सेवा फाउंडेशन आसनसोल, पश्चिमी बंगाल राज्य में 28 जुलाई 2024 को महादेव रक्तक्रांति सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम महादेव सेवा फाउण्डेशन के पदाधिकारी प्रेसिडेंट रमेश भगत, वाइस प्रेसिडेंट उपेन्द्र ओरंग,सेक्रेट्री अविराज प्रकाश शर्मा, एडवाइजरी सुदीप पाण्डेय आदि द्वारा राष्ट्रीय संस्था महादेव सेवा फाउंडेशन के सहयोग में राजू राउत, विक्रम बरनावाल, राधेश्याम पांडेय, रवि सिंह द्वारा भारत देश के रक्तवीरो के लिए सम्मानित समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा किया सम्मानित: समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल हेम सिंह शेखावत एक्स इंडियन आर्मी भारत पाक की लड़ाई 1971 के हीरो, विशिष्ट अतिथि महेंद्र जोशी रक्तक्रांति गुजरात, वैशाली रक्तदानी गुजरात, शैलू मंडलाई मध्य प्रदेश, अजय प्रसाद आसनसोल वेस्ट बंगाल, गोपाल सिंह पंजाब, नरेश शर्मा अहमदाबाद, संजीव मेहता गुजरात, रविंद्र सिंह बिहार, सविता ठाकरे महाराष्ट्र, रंजीत मिश्रा वेस्ट बंगाल आदि अतिथियों द्वारा ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर को महादेव रक्तक्रांति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत देश के अनेक रक्तवीर समाजसेवियों को सम्मान मिला।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य:- इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य भारत देश में हों रही ब्लड की कमी को दूर करने के लिए रक्तदाताओं को मोटिवेट करके रक्तदान करवाना, रक्तदान शिविर लगवाना, एक्सीडेंट सुरक्षा,पर्यावरण सुरक्षा, बेजुबानों की सुरक्षा, वृक्षारोपण अन्य प्रकार की समाज सेवाओं के लिए आयोजित किया गया।
सामाजिक सेवा करने से मिला सम्मान:- ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा राजस्थान राज्य के बूंदी जिले के रहने वाले हैं जो सामान्य चिकित्सालय बूंदी में चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं इन सेवाओं के अलावा रामलक्ष्मण मीणा द्वारा रक्तदान के क्षेत्र और अन्य क्षेत्र में निःशुल्क सेवाये दे रहे हैं। इनकी सेवाओं को देखकर पश्चिम बंगाल राज्य के आसनसोल शहर में महादेव रक्तक्रांति सम्मान से सम्मानित किया गया।
सामान्य चिकित्सालय बूंदी का नाम रोशन:- ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर ने पश्चिम बंगाल राज्य में महादेव रक्तक्रांति सम्मान प्राप्त कर सामान्य चिकित्सालय बूंदी का नाम रोशन किया है। इनके द्वारा प्राप्त सम्मान से चिकित्सा परिवार, मिडिया परिवार,समाज एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ,परिचितों में खुशी की लहर है।