डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कांदेला को जन्मदिन पर दी बधाई
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | मानव जन जागृति संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला का जन्मदिवस जयपुर रोड ली ग्रांड होटल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला को बधाई देने के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूजा भारती छाबड़ा, सेवानिवृत्त आईपीएस गुरू चरण राय, राजस्थान पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. रणजीत सिंह मेहरानियां, राजस्थान नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. जयंत धमोड़, प्रधानाचार्य मनराज कांटीवाल, समाज सेविका कविता वर्मा, एईएन अनिल कुमार काला, बलाई विकास समिति जयपुर के पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद पंवार, पूर्व अध्यक्ष बद्रीनारायण कांदेला, राजस्थान धर्मार्थ सेवा समिति रामदेवरा जैसलमेर के अध्यक्ष भंवरलाल सरावता, कोषाध्यक्ष नानगराम लुनीवाल, राजकीय लक्ष्मीनाथ संस्कृत शास्त्री महाविधालय चीथवाड़ी के प्राचार्य डॉ. कैलाशचंद्र बुनकर, एलआईसी विकास अधिकारी सुरेश कुमार महरिया, मानव जन जागृति संस्थान के प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल लाल बुनकर, ठेकेदार सूरजमल कांदेला, सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष रघुनाथ पाटोदिया, महासचिव गजानंद परिहार, जोडा अध्यक्ष बाबूलाल कांदेला, कजोड़मल तडदिया, विक्रम कांदेला, पवन वर्मा जैतपुरा, बलाई विकास समिति जयपुर के महासचिव हनुमान सहाय झाटीवाल, उपमहासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, उपकोषाध्यक्ष गोपालचंद सोगण, प्रधानाचार्य कालूराम बुनकर, गोविंदपुरा सरपंच पवन वर्मा, उदयपुरिया सरपंच राजकुमार खोवाल, डॉ. मनोज कांटीवाल, गुलाराम खरकड़िया, सेवानिवृत अध्यापक रामगोपाल डोइ, हरिनारायण लाखीवाल, याकुब बावड़ी, धर्मेंद्र भूखल, ब्रजेश कुमार, घनश्याम कांदेला, पंकज भाटी, सुरेंद्र कुमार गोरासरा, मदनलाल भूखल, राजेश लाडना, कैलाशचंद मारखी, बनवारी कालावत, महेश मोरदिया, अंजली वर्मा, भाव्या कांदेला, अभिजित कांदेला, राजेश सोगण, गोपाल देवठिया सहित सैकडों सर्व समाज बंधुओं ने माला, साफा पहनाकर, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला को जन्मदिवस पर बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही तथा अपनी बारीकी का इंतजार करते हुए कांदेला को बधाई दी। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला की बेटी भाव्या कांदेला का जन्मदिन भी उसी दिन होने से उनको भी बधाई दी गई। पिता व पुत्री का जन्मदिन एक ही दिन होने से सर्व समाज बंधुओं ने जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया