• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | अध्ययन गौद योजना में बायतु पनजी निवासी भामाशाह अचलाराम पंवार (जिला कोषाध्यक्ष- राजस्थान मेघवाल परिषद, बाड़मेर) द्वारा आरएमपी बाड़मेर द्वारा संचालित अध्ययन गोद योजना में छात्र गोसाई राम पुत्र पाँचाराम निवासी लखारीनाडी, धोरीमना के M.A. पूर्वाद्ध DU दिल्ली को बुधवार को 10000/- रुपयों का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
राजस्थान मेघवाल परिषद के बाड़मेर जिलाध्यक्ष तगाराम खती ने बताया कि भामाशाह पंवार नैक एवं सरहानिय कार्य किया गया है।
पंवार पिछले चार-पाँच वर्ष से लगातार अध्ययन गोद योजना में एक बालिका का सहयोग कर रहे है।
खती ने बताया कि भामाशाहों द्वारा अध्ययन गोद योजना को आगे बढ़ाने के लिए तन, मन, धन और समय से आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के होंनहारो को सहयोग प्रदान कर शिक्षा में जो सहयोग किया जा रहा हैं वह अपने आप में बहुत ही प्रेरणादायक ओर अनुकरणीय कार्य हैं।
जिलाध्यक्ष खती ने अध्ययन गोद योजना की पूरी टीम की ओर से इस नेक कार्य के लिए अचलाराम पंवार का धन्यवाद करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त कर स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की शुभकामनाओं दी। खती ने कहा मानवता की जीती जागती मिशाल आपके सामने हैं। शिक्षा दान महादान। शिक्षा में जरूरतमन्दों को सहयोग विरले ही करते हैं। बाबा साहब के मूल मंत्र को आत्मसात करने वाले समाज के रत्न भामाशाह दानवीरों को सेल्यूट और बहुत बहुत धन्यवाद।