• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | क्षेत्र के जाखल गांव के उभरते कवि,मास्टर भूताराम पारेगी को शांति और करूणा का प्रतीक महात्मा बुद्ध की तस्वीर भेंट कर वैवाहिक जीवन की बधाई एवं मंगलकामनाएं दी। जिससे उनके जीवन में हमेशा शांति, करूणा व सहानुभूति का संचार होता रहे।
इस अवसर पर गणपत लाल धोरावत जीवन ज्योति हॉस्टल सांचौर, पत्रकार अरविंद डाभी, अध्यापक पोपटलाल परमार परमार टेंट हाऊस हाड़ेतर, डुंगराराम सोलंकी लुणियासर सहित युवा मौजूद थे
रिपोर्ट: अरविन्द डाभी