• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | जिला मुख्यालय पर निजी स्कूलों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में निजी शिक्षण संस्थान संघ स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्यों ने संभाग प्रभारी भरत गौड़ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिलकर के अपनी विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा एवं आरटीई भुगतान एवं अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी।
संघ के सदस्य आरटीई भुगतान एवं अन्य समस्याओं के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़ एवं प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार महर्षि से मिलकर विभिन्न समस्याओं के बारे में ज्ञापन सौंपा एवं उनके निस्तारण की मांग की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत उच्च अधिकारियों से बात कर अतिशीघ्र समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
संभाग प्रभारी भरत गौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा आरटीई भुगतान में किया जा रहे विलंब के कारण सभी स्कूल संचालक परेशान एवं त्रस्त हैं। सत्र 2024-25 प्रारंभ होने जा रहा है लेकिन अभी तक बहुत से स्कूलों का 2021-22 एवं 22-23 का भुगतान भी नहीं हुआ है 2023-24 का भुगतान संपूर्ण राज्य में सभी स्कूलों का बकाया है, ऐसे में लघु एवं मध्यम दर्जे की स्कूलों के सामने एक बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। लेकिन राज्य सरकार के द्वारा इसमें किसी भी प्रकार से राहत प्रदान नहीं की जा रही है। इन्हीं समस्याओं को लेकर आज संघ के सदस्यों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया एवं अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल में अब्दुल सत्तार, सिकंदर बहलीम, विनोद जांगिड़, दानाराम शर्मा, सुमेर सिंह गोस्वामी, शुभकरण पारीक, नेमीचंद सांखला, अनिल बालान, अमित शंगारी, नंदलाल सैनी, विकास भाटी, सचिन शर्मा, राधेश्याम सैनी, सुरेंद्र कोठारी आदि सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट: एम. आर. मंडीवाल