12वीं कला वर्ग में भुपेश कुमार 96.20 % के साथ जिले में दूसरा स्थान तथा साथ बालिका वर्ग में इंद्रा चौधरी रही प्रथम

• जागो हुक्मरान न्यूज़

सांचौर | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम में शिव बाल निकेतन ने परचम लहराया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पूनमाराम बिश्नोई ने बताया कि 12वीं कला वर्ग में भूपेश देवासी ने 96.20 प्रतिशत, इंद्रा चौधरी ने 96 प्रतिशत अंक, पंखु देवासी 95.80 प्रतिशत, पंखु चौधरी 95.40 प्रतिशत, प्रमिला बिश्नोई ने 95.40 प्रतिशत, रेखा चौधरी 95 प्रतिशत, तेजु चौधरी 93.60 प्रतिशत, नानजीराम 93.40 प्रतिशत, पिंटु बिश्नोई 93.20 प्रतिशत, जसी देवासी 93.20 प्रतिशत, नारायण बिश्नोई 92.80 प्रतिशत, भगवती देवासी 92.40 प्रतिशत, पूजा विश्नोई 92.20प्रतिशत, मंजू कुमारी 92.00 प्रतिशत, जोशना कुमारी 91.80 प्रतिशत, पंखु कुमारी 91.20 प्रतिशत, इंद्रा चौधरी 91.20 प्रतिशत, केली कुमारी 90.80 प्रतिशत, शिवाराम चौधरी 90.60 प्रतिशत, महेश चौधरी 90.40 प्रतिशत, हीना चौधरी 90.20 प्रतिशत व भावना चौधरी, संगीता बिश्नोई और पुष्पा बिश्नोई ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित करके विद्यालय और जिला और गांव का नाम रोशन किया हैं। विद्यालय के कुल 24 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित कर इतिहास रच दिया हैं।

प्रधानाचार्य बिश्नोई ने कहा कि भील काली बाई मेधावी स्कूटी योजना के तहत् 22 छात्राओं का चयन होने व इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार में दो छात्राओं के चयन होने की संभावना हैं। वहीं, कक्षा 12 कला संकाय की जिला मैरिट में दूसरा, तीसरा और चतुर्थ रैंक हासिल की तथा बालिका वर्ग में जिला मैरिट में विद्यालय की छात्रा इंद्रा चौधरी अव्वल रहीं। एमबीसी वर्ग में छात्रा पंखु देवासी ने जिला मैरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। और विद्यालय की 46 छात्राओं का गार्गी पुरस्कार में चयन।

वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में विकास बिश्नोई ने 93.67 प्रतिशत बनाकर विद्यालय टॉप किया हैं। और साथ हि भरत चौधरी 92.50 प्रतिशत, अमृत बिश्नोई 91.83 प्रतिशत, महेंद्र चौधरी 90.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया। इन सभी विद्यार्थियों का साफा पहनाकर विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *