प्रियंका चौधरी ने प्राप्त किये 91.80 प्रतिशत अंक
सांचौर | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कीलवा, सांचौर के विद्यार्थियों ने जिले में परचम लहराया हैं।
जिसमें विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्रियंका चौधरी ने 91.80 प्रतिशत अंक व द्वितीय स्थान सौभाग कुमारी ने 81.60 प्रतिशत अंक व तृतीय स्थान पर रणजीत कुमार 79.80 प्रतिशत अंक व मीना कुमारी ने 77.60 प्रतिशत अंक, पार्वती कुमारी 75.40 प्रतिशत अंक, प्रवीण कुमार ने 70.40 प्रतिशत, अशोक कुमार ने 70 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने विद्यालय व गांव सहित सांचौर जिले का नाम रोशन किया हैं।
प्रधानाचार्य वसनाराम पातलिया ने बताया कि 12वीं बोर्ड कला वर्ग परीक्षा परिणाम में कुल 22 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए थे। विद्यालय परिवार के सही मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने सच्ची लगन व मेहनत के परिणाम स्वरूप 12 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 10 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। उन्होंने परीक्षा परिणाम का श्रेय स्टाफ साथियों और विद्यार्थियों को देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी
प्रियंका चौधरी
सौभाग कुमारी
रणजीत कुमार