• जागो हुक्मरान न्यूज़

सांचौर | अम्बेडकर सेवा समिति साँचौर का वार्षिक अधिवेशन बी ढाणी साँचौर में निवर्तमान अध्यक्ष केवलाराम परमार की अध्यक्षता व केशाराम मेहरा के आतिथ्य में आयोजित हुआ। जिसमें निवर्तमान कार्यकारिणी के द्वारा किए गये गौरवपूर्ण कार्यों के बारे में परस्पर विचार-विमर्श किया गया तथा नवीन कार्यकारिणी के लिए प्राथमिकता से किये जाने वाले महत्त्वपूर्ण कार्यों का खाका प्रस्तुत किया गया।

महासचिव कानाराम पारीक ने बताया कि आज कार्यकारिणी गठन के लिए एक चुनाव संपादन समिति का मनोनयन किया गया। जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक भेराराम परमार, निर्वाचन अधिकारी पोपटलाल धोरावत, सहअधिकारी प्रकाशचंद पाँचल, बाबूलाल गर्ग व कांतिलाल जीनगर के द्वारा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन को संपन्न करवाया गया।

चुनाव पर्यवेक्षक भेराराम परमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 9 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए 5, महासचिव पद के लिए 6, कोषाध्यक्ष पद के लिए 3, संगठन मंत्री के लिए 2, विधि सलाहकार के लिए 2, मीडिया प्रभारी के लिए 1, प्रवक्ता पद के लिए 1, प्रचार मंत्री के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें अध्यक्ष व महासचिव के पद को छोड़कर सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। अध्यक्ष पद के लिए हुए निर्वाचन में नरेश पातलिया ने 105 मत तथा विक्रम ग्वारिया ने 20 मत प्राप्त किए। नरेश पातलिया 85 मतों के अंतर से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। इसी तरह महासचिव पद पर कानाराम पारीक ने 101 मत तथा जयकिशन राणा ने 25 मत प्राप्त किए। इस तरह कानाराम पारीक 76 मतों के अंतर से निर्वाचित हुए।

निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचंद पाँचल ने बताया कि प्रथम बार हुए संवैधानिक निर्वाचन में सभी पदों के लिए आवेदन व नाम वापसी के बाद शेष रहे दो पदों के शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन के बाद नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष नरेश पातलिया व उपाध्यक्ष अम्बालाल राणुआ, मोहनलाल पारीक, पोपटलाल धोरावत, पुखराज साँचौर, जयकृष्ण एन., कोषाध्यक्ष- अशोककुमार पारीक
महासचिव- कानाराम पारीक, संगठन मंत्री- अम्बाराम पारीक, विधि सलाहकार- राजेंद्र कुमार हिंगड़ा, केशाराम पतालिया, मीडिया प्रभारी- चेतनकुमार सोलंकी, थानाराम एन. व प्रवक्ता- शंकरलाल ग्वारिया, प्रचार मंत्री – रीड़मल राम और मनोनीत सदस्य – प्रकाशचंद जीनगर, विक्रम ग्वारिया, जयकिशन राणा, तगाराम जाटव, करण खोरवाल चुने गए।

इस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुरेश सागर, नेमीचंद खोरवाल, बाबूलाल चितारा, विरधाराम गोयल, बंशीलाल खोरवाल, नैनाराम बंशीवाल, छगनलाल खानवत, किशन तुषावड़ा, वैरसीराम पारेगी, श्रवणकुमार परमार, विंजाराम पारेगी, साँवलाराम खींची, श्रवणकुमार गेलाना, जेताराम परमार, पूराराम पारीक, जामताराम परमार, मेवाराम बाजक, साँवलाराम जयपाल, माँगीलाल कालमा, मसराराम गर्ग, रमेश खानवत, हीरालाल हिंगड़ा, दीपाराम हिंगड़ा, बलदेव हिंगड़ा, प्रवीणकुमार राणा, पारसाराम राणा, नरेन्द्र कुमार जीनगर, हेमराज राणा, नरेन्द्रकुमार डांगरा, जयंतीलाल जीनगर, माँगीलाल खोरवाल, मेवाराम तीरगर, वरजांगाराम तीरगर, किशनलाल जाटव, रमेशकुमार परमार, जोईताराम परमार, रमेशकुमार धोरावत, बेचराराम पातलिया, मोडाराम बुनकर, अणदाराम राव, लाखाराम गुलसर, भूताराम पारेगी, सुरजन राम पारेगी,गेनाराम बांदड़ा, लीलाराम मेघवाल, पप्पूराम सेजू, रमेशकुमार जाटोल, रमेशकुमार मणुवेर, तुलसाराम चौहान, गंगाराम तिरगर, अशोककुमार, रोहिताश्व कुमार, कृष्णकुमार वाघेला, जैसाराम, श्रवणकुमार, अरविंद खोरवाल, पुखराज चौहान, गणपतलाल जीनगर, लीलाराम गर्ग, हरीशकुमार जीनगर, मुकेश कुमार, विष्णुकुमार जीनगर, आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *